स्थानीय तेल तिलहन के भाव में सुधार, आयातित तेलों की कीमतें गिरीं

आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता होने की वजह से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों की मांग रही और सरसों दाना सहित स्थानीय तेल तिलहनों के भाव में सुधार आया। बाजार सूत्रों ने बताया कि सरकार के तमाम उपायों के बाद मौजूदा समय में पामोलीन तेल की कीमत सरसों से अधिक है और सरसों की घरेलू मांग बढ़ी है।